Feb. 10, 2017
by RoorkeeWeb
जिस समय चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह
साईकिल ले कर चलते थे उस समय
भीमराव अम्बेडकर भारत और इंग्लैण्ड
फ्लाइट से आते जाते थे,,
जब राम प्रसाद बिस्मिल जी भुने चने खा
कर क्रान्ति की ज्वाला में खुद जल रहे थे
तब भीमराव अंबेडकर ब्रिटेन के गवर्नर के
शाही भोज में शामिल होते थे,,
जब सारा भारत स्वदेशी के नाम पर
विदेशी कपड़ों की होली जला रहा था तब
भीमराव अम्बेडकर कोट पैंट और टाई पहन
कर चलते थे,,
जब भगत सिंह एक वकील को मोहताज़ था
तब बैरिस्टर वकील भीमराव अंबेडकर
अंग्रेज अफसरों के मुकदमे लड़ रहे थे ....
और अंत में वही बन गया भारत भाग्य
विधाता ........
उसी को मिली भारत की नींव भरने की
जिम्मेदारी ....
अंजाम सब देख रहे हैं,,
.
.
कड़वा है पर शतप्रतिशत सत्य है
शायद किसी को हजम ना हो.....
Nov. 16, 2016
by RoorkeeWeb
नई दिल्ली – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में मोपा ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने 500 और 1000 के नोट के बाजार से वापस लिए जाने से लोगों को हो रही दिक्कतों को खत्म करने के लिए देशवासियों से 50 दिन का वक्त मांगा है। पीएम ने कहा है कि लोगों को दिक्कत होगी लेकिन उसके बाद वे उन्हें उनके सपनों का भारत देंगे। मोदी ने कहा कि सरकार का कालेधन के खिलाफ यह पहला वार है। अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। पीएम ने अगले चरण में बेनामी संपत्ति वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही। मोदी के मुताबिक, जिनके पास भी बेनामी संपत्ति है, हम उसपर हमला बोलने वाले हैं।
सिर्फ 50 दिन दीजिए, नोटबंदी से दिक्कत न रुकी तो जो सजा दीजिए –
पीएम मोदी ने कहा, मतदाता सूची बनाने के काम में पूरा देश लगा होता है फिर भी चुनाव के समय शिकायत आती है कि नहीं। चुनाव कराने में तीन महीने लग जाते हैं। दिन रात मेहनत करते हैं तब जाकर हमारे देश का चुनाव संपन्न होता है। मैंने सिर्फ देश से 50 दिन मांगे हैं। अगर 30 दिसंबर के बाद कोई कमी रह जाती है तो देश जिस चौराहे पर और जैसे सजा देगा मैं भुगतने को तैयार हूं। 35 से कम उम्र के देश के 65% जवान जिनका भविष्य दांव पर है। जिनको राजनीति करनी है वो करें पर मुझे उनके बारे में सोचना है। यह मुद्दा मेरे अहंकार का नहीं है।
Nov. 15, 2016
by RoorkeeWeb
Zee News पर बैंको मे Line मे खडे सब लोग खुश हैं Aaj Tak पर लोगो को थोडी तकलीफ हो रही है, और NDTV पर लाइन मे खडे लोगो की मौत हो जा रही है.
Nov. 15, 2016
by RoorkeeWeb
प्रधानमंत्री आदरणीय मोदी जी की सच्चाई का सबूत । नोट क्यों नही छपवाये पहले से ? Atm क्यों नही तैयार किये पहले से ? क्योंकि नोट पहले से छपते तो देश के गद्दारों को पता चल जाता और लूटने वाले जुगाड़ में जुट जाते । एटीएम में बड़े और नए नोट की खबर से गद्दार जाग जाते जिसके कारण लुटेरे हेरा फेरी में जुट जाते । आपको तो पता ही है कि कोई भी पार्टी दूध की धूली नही । हर पार्टी में कोई न कोई गद्दार स्लीपर सेल के रूप में बैठा है लेकिन आप लोगो ने वोट किसको दिया था ? मोदी जी को किसी भी नेता को नही । तो मोदी जी ने वो कर दिखाया जो कोई सपने भी नही सोच सकता था । जानते सब थे, करता कोई नही था क्यों ? क्योंकि अपनी जेब कौन काटता है । यह मोदी जी है जो घोटाले बाजो की साँसे बन्द कर दी है । कर लो जितना भी काला धन , सफेद करना है , एक एक पाई निचोड़ ली तुमसे तो , हमारे मोदी जी ने । देश के गद्दार सुधर जाओ वरना अब बचोगे नही । देश का सत्यानाश करने में जो भी जिम्मेदार हैं वो आज तकलीफ में हैं और ऐसे लोग लाखों में हैं । एक जिले में मात्र हज़ार लोग ही होंगे , जिनके पास लूट के अरबो रूपये ट्रक में भर भर के बदलने को तैयार है । लेकिन देश के अंदर करोड़ों लोग ऐसे हैं जो इस फैसले से इतने खुश हैं कि बैंक की लाइन में भी लगे हैं घण्टों से तो कह रहे कि देश के लिए हम सब इतना भी नही कर सकते , तो क्या किया । देश साफ़ हो रहा है , क्लीन हो रहा अपना देश ,आप भी मदद करें । ऐसे गद्दारों को चिन्हित करें और उनकी रिपोर्ट करें । जय श्री राम जय हिंद जय भारत जय मोदी |
Nov. 15, 2016
by RoorkeeWeb
आजकल हर तरफ सिर्फ सुनाई दे रहा है नोट, नोट और नोट. 1000 का, 500 का और 2000 के नोट ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई बिजी है पुराने नोट बदलकर नए नोट पाने के लिए. पर नोट के साथ एक और नाम ट्रेंड कर रहा है वो हैं सोनम गुप्ता का. सोनम गुप्ता की बेवफाई के चर्चे सोशल मीडिया पर हर तरफ हैं. तो क्या सच में सोनम गुप्ता बेवफा है? किसी दिलजले आशिक ने प्रेमिका सोनम गुप्ता के हाथों टूटा हुआ दिल लेकर 10 के नोट पर लिख दिया ' सोनम गुप्ता बेवफा है'. अब सोनम को भी कहां पता था कि यह आशिक उसे जमाने में मशहूर कर देगा. इससे भी दिल नहीं भरा तो आशिक ने 2000 के नए कड़क नोट पर भी सोनम के बेवफा होने का दर्द बयां किया.
तो बस नए नोट के इंतजार में पलकें बिछाए लोगों को जब सोनम गुप्ता की बेवफाई के बारें में पता चला तो जम कर लाइक और शेयर किया. मानो सोनम ने बेवफाई उनके साथ ही की हो. अजी सोनम भी कहां पीछे रहने वाली थी. जवाब दिया वो भी 100 रुपए के नोट पर. वहीं 100 रूपए का नोट जो आजकल डिमांड में है. इस नोट पर जो लिखा है, सोनम ने करारा जवाब दिया है उसे बेवफा कहने वालों को.
Nov. 14, 2016
by RoorkeeWeb
1. अधिक आबादी वाले क्षेत्रों में माइक्रो एटीएम लगाने के लिए कहा गया है।
2.बैंकों और एटीएम के बाहर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग लाइन बनाने के लिए कहा है।
3. इससे पहले रविवार शाम को वित्त मंत्री ने समीक्षा बैठक कर नोट बदलने की सीमा एक दिन में 2000 से बढ़ाकर 2500 और कैश निकालने की सीमा 4000 से 4500 कर दी थी।
4. बैक काउंटर से कैश निकालने की सीमा भी 20 हजार बढ़ाकर 24 हजार की गई है।
Nov. 14, 2016
by RoorkeeWeb
आर्थिक मामलों के सचिव शशिकांत दास ने कहा कि बैठक में पीएम मोदी ने कैश की सप्लाई सुधारने के लिए किए गए हालिया फैसलों और अन्य संबंधित मुद्दों पर चर्चा की।
बैठक में इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
-सरकारी अस्पतालों, पेट्रोल पंप, दूध बूथ, हाइवे टोल टैक्स जैसी जगहों पर 500 और 1000 के पुराने नोटों के इस्तेमाल की छूट को 24 नवंबर मध्यरात्रि रात तक बढ़ाया गया है।
-पीएम ने बैंकों को कैश लिमिट बढ़ाकर 50 हजार रुपए करने की सलाह दी है।
Nov. 13, 2016
by RoorkeeWeb
2 घंटे लाइन में लगने के बाद मिले 2000 रूपए - Union Bank ATM सिविल लाइन रुड़की
एटीएम में जबरदस्त भीड़ है लोगों को अपना पैसा लेने के लिए घंटो तक लाइन में लगना पड़ रहा है
Nov. 11, 2016
Nov. 11, 2016
by RoorkeeWeb
*उठाईये 2 दिन परेशानी देशहित में,*
*क्योंकि आप सीमा पर बंदूक उठाकर नहीं खड़े हैं।*
*केवल लाईन में ही खड़े है और सामने से नोट के बदले*
*नोट ही मिलने वाले है गोली के बदले गोली नही।*
जय श्री राम
"आपका दिन सुंदर व मंगलमय हो"
Nov. 10, 2016
by RoorkeeWeb
Dosto ye tasveer sbi bank k samne ki hai. Ek taraf log savere se he note change krne ke lie line me lage hue hain or dusri taraf 1 shaks machardani lagakar chain ki neend le rha hai.