Feb. 10, 2017
by RoorkeeWeb
जिस समय चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह
साईकिल ले कर चलते थे उस समय
भीमराव अम्बेडकर भारत और इंग्लैण्ड
फ्लाइट से आते जाते थे,,
जब राम प्रसाद बिस्मिल जी भुने चने खा
कर क्रान्ति की ज्वाला में खुद जल रहे थे
तब भीमराव अंबेडकर ब्रिटेन के गवर्नर के
शाही भोज में शामिल होते थे,,
जब सारा भारत स्वदेशी के नाम पर
विदेशी कपड़ों की होली जला रहा था तब
भीमराव अम्बेडकर कोट पैंट और टाई पहन
कर चलते थे,,
जब भगत सिंह एक वकील को मोहताज़ था
तब बैरिस्टर वकील भीमराव अंबेडकर
अंग्रेज अफसरों के मुकदमे लड़ रहे थे ....
और अंत में वही बन गया भारत भाग्य
विधाता ........
उसी को मिली भारत की नींव भरने की
जिम्मेदारी ....
अंजाम सब देख रहे हैं,,
.
.
कड़वा है पर शतप्रतिशत सत्य है
शायद किसी को हजम ना हो.....
May 20, 2017
by RoorkeeWeb
*तू जिंदगी को जी,*
*उसे समझने की कोशिश ना कर..!*
*चलते वक़्त के साथ तू भी चल,*
*वक्त को बदलने की कोशिश न कर.!!*
*दिल खोल कर साँस ले,*
*अंदर ही अंदर घुटने की कोशिश न कर..!*
*कुछ बाते भगवान् पर छोड़ दे,*
*सब कुछ खुद सुलझाने की कोशिश न कर..!!
*सुप्रभात*
_*सदा मुस्कुराते रहिये*_
May 18, 2017
by RoorkeeWeb
*एक बेहतरीन ज़िंदगी जीने के लिए*
*यह स्वीकार करना बहुत ज़रूरी है*
*कि इस जीवन में सब को*
*सब कुछ नहीं मिलता ..!*
*जिंदगी कभी किसी की भी*
*आसान नहीं होती..*
*इसे आसान बनाना पड़ता है*
*कुछ नजर अंदाज*
*करके...*
*कुछ बर्दाश्त करके..*
*कुछ मेहनत करके..*
*और*
*कुछ सही समय पर सही फैसले करके..।*
जय श्री राम
शुभ प्रभात
May 17, 2017
by RoorkeeWeb
*चक्की के दो पाटों में , एक स्थिर और दूसरा गतिमान हो , तभी अनाज पिस सकता है।*
*इसी प्रकार मनुष्य में भी दो पाट होते हैं ।*
*एक मन ,और दूसरा शरीर ।*
*यदि मन स्थिर और*
*शरीर गतिमान रहे*
*तभी सफल व्यक्तित्व संभव है।*
*जय गजानन, सुप्रभात*
May 10, 2017
by RoorkeeWeb
*तालाब* सदा *कुँऐ* से सैंकड़ों गुना *बड़ा* होता है
फिर भी लोग *कुँऐ* का ही *पानी पीते* हैं.,
क्योंकि कुँऐ में *गहराई* और *शुद्धता* होती है...!
*मनुष्य* का *बड़ा* होना *अच्छी* बात है.,
लेकिन उसके *व्यक्तित्व में गहराई* और
*विचारों में शुद्धता* भी होनी चाहिए
तभी वह *महान* बनता है...!!
*शुभ प्रभात*
May 6, 2017
by RoorkeeWeb
*लक्ष्मी*
अगर
मेहनत से मिलती, तो
. *मजदूरों*
के पास क्यों नही..?
बुद्धि से मिलती तो,
*चालाक और चतुरों*
के पास क्यों नही..?
ताकत से मिलती तो,
*पहलवानों*
के पास क्यों नही...
*लक्ष्मी सिर्फ "पुण्य" से मिलती है और पुण्य केवल "धर्म" "कर्म" "निःस्वार्थ सेवा"से ही मिलता है*
*शुभ प्रभात*
May 5, 2017
by RoorkeeWeb
संता गांव में घूम रहा था ,
अचानक एक लड़का भागा हुआ आया ,,
बोला – गॉव में बाढ़ आ गयी है पानी तुम्हारे घर में
घुस रहा है ,,
संता -(लड़के को थप्पड़ मारते हुए) ओए साले झूठ क्यों बोलता है ,
घर की चाबी तो मेरे पास है
April 28, 2017
by RoorkeeWeb
जीवन को इतना शानदार बनाओ,की आपको याद करके किसी निराश व्यक्ति की आखों में भी चमक आ जाए..!!_
*जब तक साँस है,*
*"टकराव" मिलता रहेगा।*
*जब तक रिश्ते हैं,*
*"घाव" मिलता रहेगा।*
*पीठ पीछे जो बोलते हैं,*
*उन्हें पीछे ही रहने दे।*
*अगर हमारे कर्म,*
*भावना और रास्ता सही है ..*
तो,
*गैरों से भी " लगाव " मिलता रहेगा..*
*सु- प्रभात*
*आपका दिन मंगलमय हो जी*
March 31, 2017
by RoorkeeWeb
सूर्यास्त के समय एक बार सूर्य ने सबसे पूछा, मेरी अनुपस्थिति में मेरी जगह कौन कार्य करेगा?
समस्त विश्व में सन्नाटा छा गया।
किसी के पास कोई उत्तर नहीं था।
तभी कोने से एक आवाज आई--
दीपक ने कहा "मैं हूं ना"
मैं अपना पूरा प्रयास करुंगा ।
आपकी सोच में दम होना चाहिए , चमक होनी चाहिए।
छोटा -बड़ा होने से फर्क नहीं पड़ता, सोच बड़ी होनी चाहिए।
" मन के भीतर एक दीप जलायें।
आप का दिन शुभ
जीवन सुखी और
*समय अनुकूल हो।
सुप्रभात
March 31, 2017
by RoorkeeWeb
खुश हूँ और सबको खुश रखता हूँ
लापरवाह हूँ
कभी कभी गुस्सा भी करता हूँ
फिर भी सबकी परवाह करता हूँ. मालूम हे कोई मोल नहीं मेरा फिर भी
आप जैसे
अनमोल एवम् अद्धभुत लोगो से
रिश्ता रखता हूँ.
शुभ प्रभात
March 30, 2017
by Priya Mittal
रूरकी पोस्ट ऑफिस के सामने का एक अदभुत नज़ारा. ऐसे ही अन्य फोटोज हमे व्हाट्सएप्प पर शेयर करें (081-2650-5665) जिससे आप अपने प्यारे शहर को इसकी खूबसूरती को लोगों तक पहुंचाने में हमारा सहयोग करें