Sept. 28, 2017
by RoorkeeWeb
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
Jai Maa Durga " Happy Durga Ashtami"
March 13, 2017
by RoorkeeWeb
****होली की अनन्त शुभकामनाएं****
आपको और आपके पूरे परिवार के लिए होली का त्यौहार मंगलमय हो, आप अपने जीवन के उच्चतम सफलता के शिखर को प्राप्त करें। ईश्वर आपके जीवन को रंगों से हमेशा ओतप्रोत करता रहे।
इन्हीं कामनाओं के साथ आपको और आपके परिवार को होली की अग्रिम शुभ कामनाएं ।
March 12, 2017
by RoorkeeWeb
आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत बधाई एवं हार्दिक शुभकामनाऐ।
होली के रंगीन रंगो की भाँति आपका जीवन खुशियों से भर जाये !
*_"HAPPY HOLI"_*
March 7, 2017
by RoorkeeWeb
वक्त तो रेत है
फिसलता ही जायेगा
जीवन एक कारवां है
चलता चला जायेगा
मिलेंगे कुछ खास
इस रिश्ते के दरमियां
थाम लेना उन्हें वरना
कोई लौट के न आयेगा
जिदंगी ' बेहतर ' तब होती है.
जब आप खुश होते है...
लेकिन जिंदगी 'बेहतरीन' तब होती है ....
जब आपकी वजह से
लोग खुश होते है......................
March 6, 2017
by RoorkeeWeb
1. जिदंगी मे कभी भी किसी को
बेकार मत समझना,क्योक़ि
बंद पडी घडी भी दिन में
दो बार सही समय बताती है।
2..जल्द मिलने वाली चीजे
ज्यादा दिन तक नही चलती,
और जो चीजे ज्यादा
दिन तक चलती है
वो जल्दी नही मिलती।
3. बुरे दिनो का एक
अच्छा फायदा
अच्छे-अच्छे दोस्त
परखे जाते है ।
4. बीमारी खरगोश की तरह
आती है और कछुए की तरह
जाती है;
जबकि पैसा कछुए की तरह
आता है और.खरगोश की
तरह जाता है ।
5. रिश्ते आजकल रोटी
की तरह हो गए है
जरा सी आंच तेज क्या हुई
जल भुनकर खाक हो जाते।
6. ये सोच है हम इसांनो की
कि एक अकेला
क्या कर सकता है
पर देख जरा उस सूरज को
वो अकेला ही तो चमकता है।
7. रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो
उन्हे तोङना मत क्योकि
पानी चाहे कितना भी गंदा हो
अगर प्यास नही बुझा सकता
वो आग तो बुझा सकता है।
8. लगातार हो रही
असफलताओ से निराश
नही होना चाहिए क्योक़ि
कभी-कभी गुच्छे की आखिरी
चाबी भी ताला खोल देती है।
March 3, 2017
by RoorkeeWeb
God bless you
*जिंदगी एक तीन पेज की*
*पुस्तक की तरह है.......*
पहला और अंतिम पेज
Lord ने लिख दिया है :
पहला पेज *" जन्म "* ..,
अंतिम पेज *" मृत्यु "* !!!
बीच के पेज को हमें भरना है-
" *प्यार* " , " *विश्वास* " और
" *मुस्कराहट* "* के द्वारा !!!
*सुप्रभात*
आज का दिन शुभ हो
Feb. 25, 2017
by RoorkeeWeb
*मिलो किसी से ऐसे कि*
*ज़िन्दगी भर की*
*पहचान बन जाये,*
*पड़े कदम जमीं पर ऐसे कि*
*लोगों के दिल पर*
*निशान बन जाये..*
*जीने को तो ज़िन्दगी*
*यहां हर कोई जी लेता है,*
*लेकिन.....*
*जीयो ज़िन्दगी ऐसे कि*
*औरों के लब की मुस्कान*
*बन जाये ...* *Good morning*
*Have nice day*
Feb. 24, 2017
by RoorkeeWeb
विभत्स हूँ... विभोर हूँ...
मैं समाधी में ही चूर हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
घनघोर अँधेरा ओढ़ के...
मैं जन जीवन से दूर हूँ...
श्मशान में हूँ नाचता...
मैं मृत्यु का ग़ुरूर हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
साम – दाम तुम्हीं रखो...
मैं दंड में सम्पूर्ण हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
चीर आया चरम में...
मार आया “मैं” को मैं...
“मैं” , “मैं” नहीं...
”मैं” भय नहीं...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
जो सिर्फ तू है सोचता...
केवल वो मैं नहीं...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
मैं काल का कपाल हूँ...
मैं मूल की चिंघाड़ हूँ...
मैं मग्न...मैं चिर मग्न हूँ...
मैं एकांत में उजाड़ हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
मैं आग हूँ...
मैं राख हूँ...
मैं पवित्र राष हूँ...
मैं पंख हूँ...
मैं श्वाश हूँ...
मैं ही हाड़ माँस हूँ...
मैं ही आदि अनन्त हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
मुझमें कोई छल नहीं...
तेरा कोई कल नहीं...
मौत के ही गर्भ में...
ज़िंदगी के पास हूँ...
अंधकार का आकार हूँ...
प्रकाश का मैं प्रकार हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
मैं कल नहीं मैं काल हूँ...
वैकुण्ठ या पाताल नहीं...
मैं मोक्ष का भी सार हूँ...
मैं पवित्र रोष हूँ...
मैं ही तो अघोर हूँ...
मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ। मैं शिव हूँ।
आपको एवं आपके परिवार को महा शिवरात्रि पर्व की हार्दिक शुभकामनायें ।
भगवन शिव आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी करें।
**********हर हर महादेव ************
Feb. 22, 2017
by RoorkeeWeb
दिल मे चुभ गयी वो कील इंसानियत की,जो हमारी लापरवाही से किसी का घर तोड़ जाती है...!!
गाडी अराम से चलाया करो दोस्तों....परिवार बेजुबानो का भी होता है...!!
शेयर करना इसलिये ताकि किसी और के बच्चे भूखे ना रहे।
Feb. 20, 2017
by RoorkeeWeb
: एक खूबसूरत सोच :
जन्म से ना तो कोई दोस्त पैदा होता है और ना ही दुश्मन, वह तो हमारे घमंड, ताकत या व्यवहार से बनते है।
ज़िंदगी को अगर खुल कर जीना है तो थोडा सा झुक कर जियो, तब देखो फिर, ये ईश्वर आपको कितना ऊँचा उठा देंगा..
दिल से लिखी बातें
दिल को छू जाती हैं
कुछ लोग मिलकर बदल जाते हैं
और
कुछ लोगों से मिलकर
जिन्दगी बदल जाती है।
GOOD.MORNING
Feb. 19, 2017
by RoorkeeWeb
जैसा कर्म करोगे वैसा ही फल मिलेगा , बुरे कर्मों का फल हमेशा बुरा ही होता है
ये सच है कि हम जैसे कर्म करते है, हमें उसका वैसा ही फल मिलता है। हमारे द्वारा किये गए कर्म ही हमारे पाप और पुण्य तय करते है। हम अच्छे कर्म करते है तो हमें उसके अच्छे फल मिलते है और अगर हम बुरे कर्म करते है तो हमें उसके बुरे फल मिलते है। हमारे जीवन में जो भी परेशानियां आती हैं, उनका संबंध कहीं ना कहीं हमारे कर्मों से होता है।
कबीरदास जी का ये दोहा हमें हमेशा ये एहसास दिलाता है कि बुरे कर्मों का फल हमेशा बुरा ही होता है।