Sept. 28, 2017
by RoorkeeWeb
खुशियाँ और आपका जनम जनम का साथ हो,
हर किसी की जुबान पर आपकी हसी की बात हो.
जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी,
तो आपके सर पर माँ दुर्गा का हाथ हो.
Jai Maa Durga " Happy Durga Ashtami"
Aug. 31, 2017
by RoorkeeWeb
*कृष्ण कृपा*
*मैं चलता गया, रास्ते मिलते गये !*
*राह के काँटे फूल बनकर खिलते गये !!*
*ये जादू नहीं, कृपा है मेरे कृष्ण की !*
*वरना उसी राह पर लाखों फिसलते गये !!*
*जय श्री कृष्णा राधे कृष्णा*
Aug. 27, 2017
by RoorkeeWeb
हरयाणा के डिप्टी अधिवक्ता जनरल को बलात्कारी बाबा का बैग उठाने की मिली बेहतरीन सजा - डिप्टी जनरल अधिवक्ता को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया
लोगो की समझ नहीं आ रहा है की आखिर सर्कार के कितने मोहरा इन बाबाओ को पूरी तरह से सपोर्ट करते हैं, लोगो का कहना ह की इस तरह से छोटे मोहरो को तो सजा मिल गयी लेकिन हरयाणा सरकार के बड़े मोहरे कब दोषी ठहरा जायगे
Aug. 26, 2017
by RoorkeeWeb
एक बेटी को बलात्कार से बचाने के लिए तीन लोग भी नही आते, मगर एक बलात्कारी बाबा को बचाने के लिए 3 लाख लोग सड़क पर उतर आए, ऐसा है हमारा देश।. सारे डेरा समर्थक हथियार लेकर आये हैं परन्तु कोई भी मिठाई लेकर नहीं आया अपने गुरु के निर्दोष साबित होने पर बांटने के लिए क्योंकि सब जानते हैं कि सच्चाई क्या है।
Aug. 25, 2017
by RoorkeeWeb
ॐ गण गण गणपति नमः
जन जन के आराध्य देव रिद्धी सिद्धी के दाता भगवान गणेश जी के जन्मदिन की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं बधाई।
गणेश जी आप सभी स्नेहीजनों के जीवन में सुख शांति व धन की वर्षा करें एवम् उन्नति के पथ पर निरंतर अग्रसरित रहें।
इसी कामना के साथ गणेशचतुर्थी की हार्दिक बधाई।
Aug. 23, 2017
by RoorkeeWeb
एक महिला से , जब किसी ने पूछा की ,
" आप Working Woman हो या House Wife ?
तब , उसने जो जवाब दीया , सचमुच दिल को छु लेने वाला था !
मै Full Time - Working Woman हूँ ...
सुबह मै Alarm Clock हूँ , मै घर की Cook , Waiter , Servant हूँ !
Part - time धोबिन , टेलर , कामवाली बाई हूँ , मै बच्चों की Teacher हूँ , घर के बड़े - बुजुर्गों की Nurse हूँ ,
मै घर मे हर वक्त हाजिर हूँ , घर की Security हूँ , मेहमानों के लिये Receptionist हूँ , Function मे सज - धज कर जाती , " बहू का Model हूँ !
अपने पति के लिये मित्र , प्रेमिका और Wife हूँ , अपने बच्चों के लिये तो , जैसे " अलादीन का चिराग " हूँ ,
मेरे कोई Working - Hours नही होता , न कोई Holiday's , मै कोई वेतन , भत्ता नही लेती , न Promotion न Increment
इसके बावजूद मुझसे पूछा जाता है .., कि मै दिन - भर क्या करती हूँ ?
--------- Dedicated to All the House Wife's -----------------
Aug. 17, 2017
by RoorkeeWeb
*विचार पुष्प*
**********
*"सफलता" भी फीकी लगती है, यदि कोई "बधाई देने वाला" नहीं हो।*
*और "विफलता" भी सुन्दर लगती है, जब आपके साथ "कोई अपना खड़ा" हो।*
*आप पानी जैसे बनो, जो अपना रास्ता खुद बनाता है।*
*पत्थर जैसे ना बनो जो, दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है सुप्रभात
Aug. 16, 2017
by RoorkeeWeb
रामायण में एक पात्र था "बाली"
बाली के सामने जो भी जाता है उसका आधा बल बाली में चला जाता है
मुझे तुरंत याद आया की ऐसा तो बिलकुल मेरे साथ भी होता है
क्योंकि जैसे ही घरवाली के सामने जाता हूँ
वैसे ही काफी कमजोरी सी लगने लगती है और चक्कर भी आने लगते हैं
ऐसा लगता कि "बाली" कहीं न कहीं इस युग में
"घर-बाली" के रूप में अवतरित हो गये हैं
#एक_पति_की_आत्मकथा
Aug. 15, 2017
by RoorkeeWeb
आपको और आपके पूरे परिवार को हमारी और स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
RoorkeeWeb.com
Aug. 13, 2017
by RoorkeeWeb
रुड़की :- रुड़की के खंजरपुर गांव में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया । जब एक 35 वर्षीय महिला के अचानक बाल काट लिए गए । बाल कटने के बाद युवती बेहोश हो गयी । महिला के होश में आने के बाद जब उससे बात की गई तो उसने बताया कि बाल काटने वाली उसकी बहन के रूप में दिखी है । उसके बाद अचानक वह गायब हो गयी । घटना करीब 6 बजे की है । घटना के बाद आस पास के लोगो का मोके पर तांता लगा हुआ है । इस तरह की घटना से इलाके के लोग सहमे हुए है । पुरे गाव में दहशत का माहौल है ।। (शाहनजर अली) ।
Aug. 9, 2017
by RoorkeeWeb
*वक्त कहता है मैं फिर न आऊंगा,*
*मुझे खुद नहीं पता*
*तुझे हसाऊंगा या रुलाऊंगा,*
*जीना है तो इस पल को जी ले,*
*क्योंकि*
*मै किसी भी हाल में इस पल को,*
*अगले पल तक रोक न पाऊंगा।*.
good morning