Sept. 15, 2017
by RoorkeeWeb
Dosto is photo me kuch aadmi hai or tree hai. Kuch log usko kaat rhe hain....dekhte hai apki sujh bhuj se kon sabse bada murkh hai ?
Feb. 1, 2017
by RoorkeeWeb
वीणा लेकर हाथ मे,
सरस्वती हो आपके साथ मे,
मिले माँ का आशीर्वाद आपको हर दिन,
हर बार हो मुबारक़ आपको सरस्वती पूजा का ये दिन.
वसंत पंचमी की बधाई..
Jan. 30, 2017
by RoorkeeWeb
दिल से लिखी बातें
दिल को छू जाती हैं
ये अक्सर अनोखी
बात कह जाती हैं
कुछ लोग मिलकर
बदल जाते हैं
और
कुछ लोगों से मिलकर
जिन्दगी बदल जाती है.
प्यारी सी सुबह का प्यार भरा नमस्कार
Jan. 28, 2017
by RoorkeeWeb
वाईफ:- अगर मै माउंट एवरेस्ट
पर चढ़ूँ तो आप मुझे क्या दोगे?
.
हसबंड:- पगली,
इसमें पूछने वाली क्या बात है.
.
.
“धक्का”
Jan. 26, 2017
by RoorkeeWeb
भारत के गरिमामयी 68वे गणतंत्र दिवस पर आप को ढेर सारी शुभकामनाएँ।
और ईश्वर से प्रार्थना है कि मेरा देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो
इन्ही शुभकाम्नाओं के साथ
****जय हिंद, जय भारत****
Jan. 20, 2017
by RoorkeeWeb
एक प्यारी सोच
'कभी हँसते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी
कभी रोते हुए छोड़ देती है ये जिंदगी।
न पूर्ण विराम सुख में,
न पूर्ण विराम दुःख में,
बस जहाँ देखो वहाँ अल्पविराम छोड़ देती है ये जिंदगी।
प्यार की डोर सजाये रखो,
दिल को दिल से मिलाये रखो,
क्या लेकर जाना है साथ मे इस दुनिया से,
****मीठे बोल और अच्छे व्यवहार से रिश्तों को बनाए रखो।****
Jan. 20, 2017
by RoorkeeWeb
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं .
..- ._.--.
'-., .'
-' मेरा '-. ..
._.-.' भारत ' -' .-'
'._/| महान ''. ;'-
'. /
'. .'
\ /
' '
Jan. 20, 2017
by RoorkeeWeb
सुबह-सुबह की नमस्ते
जिंदगी में पीछे देखोगे तो "अनुभव" मिलेगा...,
जिंदगी में आगे देखोगे तो "आशा" मिलेगी...,
दांए-बांए देखोगे तो "सत्य" मिलेगा...,
लेकिन अगर भीतर देखोगे तो "परमात्मा" मिलेगा...,
"आत्मविश्वास" मिलेगा...।
हमेशा खुश रहिए ताकि दूसरे भी आपसे खुश हो जाएँ।
...आपका दिन शुभ हो... !!!शुभप्रभात!!!
Dec. 12, 2016
by RoorkeeWeb
डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है...
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी...
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी...
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी...
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था...
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना.....
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा...
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद...
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।
हँसना नहीं नया हैं
Ha ha haaaaaaaaaaa.......
Dec. 6, 2016
by RoorkeeWeb
चेन्नई. जयललिता का मंगलवार शाम 4:30 बजे मरीना बीच पर MGR मेमोरियल के पास अंतिम संस्कार किया जाएगा। MGR से जयललिता की काफी नजदीकियां रही थीं। फिल्मों से लेकर पॉलिटिक्स तक दोनों का साथ रहा। MGR ही उन्हें पॉलिटिक्स में लाए थे। अम्मा को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रणब मुखर्जी, नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी भी चेन्नई पहुंचेंगे। जयललिता की मौत के बाद तमिलनाडु में सरकार के सामने टेन्योर पूरा करने की चुनौती खड़ी हाे सकती है। बता दें कि सोमवार रात 11.30 बजे 68 साल की जयललिता का निधन हो गया था। वो 76 दिन से हॉस्पिटल में भर्ती थीं।
* जयललिता के अंतिम दर्शन के लिए रजनीकांत दामाद धनुष के साथ पहुंचे।
* प्रणब मुखर्जी ने कहा- जयललिता एक जुझारू नेता थीं। डेवलमेंट के मुद्दों पर उनसे कई बार बातचीत हुई। जब वे राज्यसभा सदस्य बनीं मैं सदन का नेता था। फैक्ट्स और थेयोरी पर उनकी काफी पकड़ थी।
* जयललिता को राज्यसभा-लोकसभा में दी जाएगी श्रद्धांजलि। उसके बाद दिनभर के लिए सदन स्थगित करने की अपील।
* जयललिता को श्रद्धांजलि देने प्रणब मुखर्जी भी जाएंगे चेन्नई।
* मोदी चेन्नई के लिए रवाना। जयललिता को देंगे श्रद्धांजलि।
* चेन्नई में दुकानें, बाजार बंद। कई प्राइवेट कंपनियों ने भी छुट्टी का एलान किया।
* तमिलनाडु में 7 दिन का शोक रहेगा। राज्य में तीन दिन स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे। साथ ही उत्तराखंड, कर्नाटक और बिहार जैसे राज्यों ने भी जयललिता के सम्मान में एक दिन के शोक का एलान किया है।
* केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री वेंकैया नायडू और पोन राधाकृष्णन जयललिता के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे।
* तमिलनाडु सरकार ने जयललिता की याद में हर साल 6 दिसंबर को छुट्टी रखने का एलान किया।
* केंद्र सरकार ने एक दिन के राष्ट्रीय शोक का एलान किया।
* राहुल गांधी भी जाएंगे चेन्नई।
* नरेंद्र मोदी जयललिता को श्रद्धांजलि देने 9:30 बजे चेन्नई जाएंगे।
* मंगलवार शाम 4:30 बजे चेन्नई में होगा अंतिम संस्कार।
- जयललिता परंपरावादी अयंगर ब्राह्मण परिवार से थीं। ज्योतिष में उनका काफी विश्वास था। 5 और 7 अंक को वे अपने लिए शुभ मानती थीं
- संयोग ही है कि उनकी मौत 5 तारीख को हुई। डॉक्टरों के मुताबिक उन्होंने अंतिम सांस 5 दिसंबर रात 11:30 पर ली। आधा घंटा और बीतता तो 6 तारीख लग जाती।
- जयललिता की पॉपुलरिटी को देखते हुए उन्हें बुधवार तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाना था। उनका अंतिम संस्कार 7 तारीख को होता।
- लेकिन, ज्योतिष के मुताबिक बुधवार को अष्टमी तिथि है। जयललिता अष्टमी को कोई शुभ काम नहीं करती थीं। फिर, अंतिम यात्रा अष्टमी को कैसे हो सकती थी।
- अंतिम संस्कार का वक्त भी ज्योतिष के मुताबिक तय हुआ। तमिल पंचांग के मुताबिक, मंगलवार शाम 3:30 से 4:30 बजे तक राहू काल है।
- जयललिता राहू काल में भी कोई काम नहीं करती थीं। इसलिए उनका अंतिम संस्कार 4:30 बजे किया जाना तय हुआ।
- जयललिता का पार्थिव शरीर पहले पोएस गार्डन में उनके रेसिडेंस ले जाया गया। इसके बाद सुबह अंतिम दर्शन के लिए राजाजी हॉल ले जाया गया।
- जब AIADMK के फाउंडर एमजीआर का निधन हुआ था, तब भी उनका पार्थिव शरीर इसी हॉल में रखा गया था।
Dec. 2, 2016
by RoorkeeWeb
किसी ने Google पर search किया..
" ROORKEE "वालों को काबू मे कैसे करें."
Google का जवाब आया...
"औकात मे रहकर search करें.."
ROORKEE वालो से पंगा मत लेना...
क्योंकि,
जिन तूफानों में लोगो के झोपड़े उड़ जाते है,
उन तूफानों में तो ROORKEE वाले कपड़े सुखाते हैं |
मेट्रो तो ROORKEE में भी आ
जाती लेकिन...
...
...
...
...
ROORKEE के लोगो ने मना कर दिया, ...
...
...
...
कहते हैं
ऐसी ट्रेन किस काम की
जिसकी खिड़की पर भागकर लटका ना जा सके ।
कुछ लडकिया कहती है की उन्हें ROORKEE
के लड़के पसंद नहीं
मैंने भी बोल दिया.....
शेरो के साथ शेरनिया अच्छी लगती है बंदरिया और
बकरिया नही......!
हम बादशाहो के बादशाह है इसलिए गुलामो जैसी हरकते नहीं,
नोटो पर फोटो हमारी भी हो सकती थी पर लोगो की जेब मे रहना हमारी फितरत नहीं..!!
एक लड़की स्वर्ग मे गयी और
यमराज से बोली :
मेरी शादी किसी ROORKEE के
लड़के से करवा दो..
यमराज : सब्र कर ले बेटी..
पहले ROORKEE के
किसी लड़के को स्वर्ग मे तो आने दे. आज तक तो कोई आया नहीं.
सुधर जाओ कमीनों,
बात उपर तक पहुच गयी है।
टीचर ने ROORKEE के छात्रों से पुछा।
टीचर: एक बात बताओ, तुम ROORKEE वाले पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?
एक ROORKEE के छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौक से
और,
फालतू के शौक हम रखते नहीं और
डरते तो किसी के बाप से नहीं।