Sept. 15, 2017
by RoorkeeWeb
Dosto is photo me kuch aadmi hai or tree hai. Kuch log usko kaat rhe hain....dekhte hai apki sujh bhuj se kon sabse bada murkh hai ?
Feb. 15, 2017
by RoorkeeWeb
देखिए यह बच्ची कितनी खुबसुरत है,बिल्कुल गुडिया के जैसी,मगर ऑंखों मे रोशनी नहीं है।हमें पैसे नहीं देने है सिर्फ वाट्अप पर मॅसेज ज्यादा से ज्यादा फारवर्डदेखिए यह बच्ची कितनी खुबसुरत है,बिल्कुल गुडिया के जैसी,मगर ऑंखों मे रोशनी नहीं है।हमें पैसे नहीं देने है सिर्फ वाट्अप पर मॅसेज ज्यादा से ज्यादा फारवर्ड कर के इसकी मदद करना है।हर मॅसेज पर इसके खाते में 1 पैसा जमा होते रहेगा और फिर उन जमा पैसों से इसके ऑंख का ऑपरेशन होगा।भगवान की कृपा हुई तो यह खुहसुरत गुडिया दुनिया देख सकेगी।भगवान इस पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रख्खे इसी दुआ के साथ। कर के इसकी मदद करना है।हर मॅसेज पर इसके खाते में 1 पैसा जमा होते रहेगा और फिर उन जमा पैसों से इसके ऑंख का ऑपरेशन होगा।भगवान की कृपा हुई तो यह खुहसुरत गुडिया दुनिया देख सकेगी।भगवान इस पर अपनी कृपा दृष्टि बनाए रख्खे इसी दुआ के साथ।
Feb. 14, 2017
by RoorkeeWeb
*सुबह की "चाय" और बड़ों की "राय"*
समय-समय पर लेते रहना चाहिए.....
*पानी के बिना, नदी बेकार है*
अतिथि के बिना, आँगन बेकार है।*
*प्रेम न हो तो, सगे-सम्बन्धी बेकार है।*
पैसा न हो तो, पोकेट बेकार है।
*और जीवन में गुरु न हो*
तो जीवन बेकार है।
इसलिए जीवन में
*"गुरु"जरुरी है।*
*"गुरुर" नही"*
हँसते रहिये, हँसाते रहिये सभी का साथ, यूँ ही निभाते रहिये
*आपका दिन मंगलमय हो*
सुप्रभात
Feb. 13, 2017
by RoorkeeWeb
पुलिस संता से :- तुम्हारा दोस्त कैसे मरा?
संता पुलिस से :- पता नही! बोल रहा था की पेट में चूहे कूद रहे है,
तो मैंने चूहे मारने की दवा पानी में घोलकर पिला दी.
Feb. 13, 2017
by RoorkeeWeb
प्रिय मित्रों राजनीति के चक्कर में आपसी सम्बन्ध न बिगाड़े ।अगर आपका कोई मित्र आपसे अलग विचारधारा रखता है तो इसका ये मतलब नहीं हैं कि वो विद्रोही है।सरदार भगत सिंह कम्यूनिस्ट विचारधारा रखते थे,बिस्मिल आर्यसमाजी थे, और सब के सब देशभक्त थे।जब किसी को खून की जरुरत होती है तो शायद ही किसी पार्टी का नेता देने जाता हो लेकिन आपका दोस्त जरूर जायेगा।जो आपके लिए खून दे सकता है उससे राजनीतिक बात पर बहस न करें ।कही ऐसा न हो आप तर्क तो जीत जाये और सम्बन्ध हार जाये।
धन्यवाद
Feb. 13, 2017
by RoorkeeWeb
Market may bilkul new hai
चुनाव का समय आ गया है ।
नेता जी
प्रचार करने निकल पडे
नेता - हाँ । अब सही समय आ गया है ।
जनता - क्या आप देश को लूट खाओगे ?
नेता - बिल्कुल नही ।
जनता - हमारे लिए काम करोगे ?
नेता - हाँ । बहुत ।
जनता - महगांई बढ़ाओगे ?
नेता - इसके बारे में तो सोचो भी मत ।
जनता - आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?
नेता - हाँ । बिल्कुल करेँगे ।
जनता - क्या आप देश मे घोटाला करोगे ?
नेता - पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं ।
जनता - क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?
नेता - हाँ
जनता - नेता जी ...
चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये ।
*अब आप ,*
*नीचे से ऊपर पढ़ो* ।
Feb. 10, 2017
by RoorkeeWeb
अपनी गृहस्थी को कुछ
इस तरह बचा लिया करो
कभी आँखें दिखा दी
कभी सर झुका लिया करो
आपसी नाराज़गी को लम्बा
चलने ही न दिया करो
वो न भी हंसें तो
तुम मुस्करा दिया करो
रूठ कर बैठे रहने से
घर भला कहाँ चलते हैं
कभी उन्होंने गुदगुदा दिया
कभी तुम मना लिया करो
खाने पीने पे विवाद
कभी होने ही न दिया करो
कभी गरम खा ली
कभी बासी से काम चला लिया करो
मीयां हो या बीबी
महत्व में कोई भी कम नहीं
कभी खुद डॉन बन गए
तो कभी उन्हें बॉस बना दिया करो
अपनी गृहस्थी को कुछ
इस तरह बचा लिया करो...
Dedicated to All Couples
Feb. 10, 2017
by RoorkeeWeb
जिस समय चन्द्रशेखर आज़ाद, भगत सिंह
साईकिल ले कर चलते थे उस समय
भीमराव अम्बेडकर भारत और इंग्लैण्ड
फ्लाइट से आते जाते थे,,
जब राम प्रसाद बिस्मिल जी भुने चने खा
कर क्रान्ति की ज्वाला में खुद जल रहे थे
तब भीमराव अंबेडकर ब्रिटेन के गवर्नर के
शाही भोज में शामिल होते थे,,
जब सारा भारत स्वदेशी के नाम पर
विदेशी कपड़ों की होली जला रहा था तब
भीमराव अम्बेडकर कोट पैंट और टाई पहन
कर चलते थे,,
जब भगत सिंह एक वकील को मोहताज़ था
तब बैरिस्टर वकील भीमराव अंबेडकर
अंग्रेज अफसरों के मुकदमे लड़ रहे थे ....
और अंत में वही बन गया भारत भाग्य
विधाता ........
उसी को मिली भारत की नींव भरने की
जिम्मेदारी ....
अंजाम सब देख रहे हैं,,
.
.
कड़वा है पर शतप्रतिशत सत्य है
शायद किसी को हजम ना हो.....
Feb. 8, 2017
by RoorkeeWeb
"सबंध" ज्ञान एवं पैसे
से भी बड़ा होता है,
क्योकि.........
जब ज्ञान और पैसा विफल हो जाता है, तब "सबंध" से स्थिति सम्भाली जा सकती है..!
"मधुर सबंध" बनाकर जीवन सार्थक कीजिये......! *हँसते रहिये , हंसाते रहिये
सदा मुस्कुराते रहिये !
*****शुभ रात्रि*****
Feb. 8, 2017
by RoorkeeWeb
एक बार एक पति ने भगवान से पूछा,
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।
काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया,
'मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे'
Feb. 8, 2017
by RoorkeeWeb
*सुप्रभात*
*जीवन में यही देखना महत्वपूर्ण नहीं कि कौन हमसे आगे है या कौन पीछे,*
*यह भी देखना चाहिए कि कौन हमारे साथ है और हम किसके* *साथ....!!!*
*जुड़ना बड़ी बात नही,*
*जुड़े रहना बड़ी बात है.*
*Good Morning*
*आपका दिन मंगलमय हो*