Jan. 5, 2018
by RoorkeeWeb
हमारे पिताजी के जमाने में वो गाते थे "मेरा नाम करेगा रोशन, जगमे मेरा राज दुलारा"।
हमारे ज़माने में हमने दोहराया.....
'पापा कहते है बड़ा नाम करेगा' |
अब हमारे बच्चे गा रहे हैं....
'बापू सेहत के लिए... तू तो हानिकारक है' |
Sept. 15, 2017
by RoorkeeWeb
Dosto is photo me kuch aadmi hai or tree hai. Kuch log usko kaat rhe hain....dekhte hai apki sujh bhuj se kon sabse bada murkh hai ?
Sept. 3, 2017
by RoorkeeWeb
गब्बर--- कितने आदमी थे
--सांभा -- 4 सरदार
गब्बर --कौन कौन
सांभा -- --- राम पाल
-------------- राम रहीम
-------------आशा राम
-------------राम बृक्ष
गब्बर --- क्या बात है रे कालिया ये चारों मे राम ही राम है
--- ठाकुर ------- " राम नाम की लूट है लूट सको तो लूट ,अपनी लुटिया बची रही रहे चाहे किसी को कूट ""
गब्बर ---- जियो रे ठाकुर
--- कालिया -- अब अगला नंबर किसका सरदार
---- अरे वही जो आँख मारता रहता है
बसंती --सरदार बाबा राम देव
--गब्बर ---इ तो गज़ब होई गवा ससुरा इसमे भी ---राम
------ P.K.
Aug. 16, 2017
by RoorkeeWeb
रामायण में एक पात्र था "बाली"
बाली के सामने जो भी जाता है उसका आधा बल बाली में चला जाता है
मुझे तुरंत याद आया की ऐसा तो बिलकुल मेरे साथ भी होता है
क्योंकि जैसे ही घरवाली के सामने जाता हूँ
वैसे ही काफी कमजोरी सी लगने लगती है और चक्कर भी आने लगते हैं
ऐसा लगता कि "बाली" कहीं न कहीं इस युग में
"घर-बाली" के रूप में अवतरित हो गये हैं
#एक_पति_की_आत्मकथा
Feb. 13, 2017
by RoorkeeWeb
Market may bilkul new hai
चुनाव का समय आ गया है ।
नेता जी
प्रचार करने निकल पडे
नेता - हाँ । अब सही समय आ गया है ।
जनता - क्या आप देश को लूट खाओगे ?
नेता - बिल्कुल नही ।
जनता - हमारे लिए काम करोगे ?
नेता - हाँ । बहुत ।
जनता - महगांई बढ़ाओगे ?
नेता - इसके बारे में तो सोचो भी मत ।
जनता - आप हमे जॉब दिलाने में मदद करोगे ?
नेता - हाँ । बिल्कुल करेँगे ।
जनता - क्या आप देश मे घोटाला करोगे ?
नेता - पागल हो गए हो क्या बिलकुल नहीं ।
जनता - क्या हम आप पर भरोसा कर सकते हैं ?
नेता - हाँ
जनता - नेता जी ...
चुनाव जीतकर नेताजी वापस आये ।
*अब आप ,*
*नीचे से ऊपर पढ़ो* ।
Feb. 10, 2017
by RoorkeeWeb
अपनी गृहस्थी को कुछ
इस तरह बचा लिया करो
कभी आँखें दिखा दी
कभी सर झुका लिया करो
आपसी नाराज़गी को लम्बा
चलने ही न दिया करो
वो न भी हंसें तो
तुम मुस्करा दिया करो
रूठ कर बैठे रहने से
घर भला कहाँ चलते हैं
कभी उन्होंने गुदगुदा दिया
कभी तुम मना लिया करो
खाने पीने पे विवाद
कभी होने ही न दिया करो
कभी गरम खा ली
कभी बासी से काम चला लिया करो
मीयां हो या बीबी
महत्व में कोई भी कम नहीं
कभी खुद डॉन बन गए
तो कभी उन्हें बॉस बना दिया करो
अपनी गृहस्थी को कुछ
इस तरह बचा लिया करो...
Dedicated to All Couples
Feb. 8, 2017
by RoorkeeWeb
एक बार एक पति ने भगवान से पूछा,
मेरी पत्नी क्यों उस गुलाब से प्यार करती है जो रोज मर जाता है,
और मुझसे प्यार नहीं करती जिसके लिए मैं रोज मरता हूँ।
काफी देर सोचने के बाद भगवान ने जवाब दिया,
'मस्त है.. वॉट्सऐप पर डाल दे'
Jan. 28, 2017
by RoorkeeWeb
वाईफ:- अगर मै माउंट एवरेस्ट
पर चढ़ूँ तो आप मुझे क्या दोगे?
.
हसबंड:- पगली,
इसमें पूछने वाली क्या बात है.
.
.
“धक्का”
Dec. 12, 2016
by RoorkeeWeb
डॉक्टर:-तबियत कैसी है..?
मरीज़:-पहले से ज्यादा खराब है...
डॉक्टर:-दवाई खा ली थी.?
मरीज़:-खाली नहीं थी भरी हुई थी...
डॉक्टर:- मेरा मतलब है दवाई ले ली थी.?
मरीज़:-जी आप ही से तो ली थी...
डाक्टर:-बेवक़ूफ़ !! दवाई पी ली थी.?
मरीज़:-नहीं जी,, दवाई नीली थी...
डॉक्टर:-अबे गधे !! दवाई को पी लिया था.?
मरीज़:-नहीं जी,, पीलिया तो मुझे था...
डॉक्टर:-उल्लू के पट्ठे !! दवाई को खोल के मुँह में रख लिया था.?
मरीज़:-नहीं आप ही ने तो कहा था कि फ्रिज में रखना.....
डॉक्टर:-अबे क्या मार खायेगा..?
मरीज़:-नहीं दवाई खाऊंगा...
डॉक्टर:-निकल साले, तू पागल कर देगा...
मरीज़:-जा रहा हूँ, फिर कब आऊँ..?
डॉक्टर:-मरने के बाद...
मरीज़:-मरने के कितने दिन बाद.?
डॉक्टर बेहोश।
हँसना नहीं नया हैं
Ha ha haaaaaaaaaaa.......
Nov. 30, 2016
by RoorkeeWeb
नमस्कार !
ये हमारी “सूर्य उदय” SMS सेवा है,
इस में हम सोये हुए “आलसी लोगों” को जगाते है,
और बाद में “GOOD MORNING” बोल कर
.
खुद सो जाते है