सुनिधि चौहान के गीतों में सराबोर हुई आईआईटी रुड़की 1. बालीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के गीतों के साथ रविवार की शाम आईआईटी के युवा महोत्सव थॉम्सो -2016 का समापन। 2. आईआईटी में रविवार की शाम बालीवुड गायिका सुनिधि चौहान के नाम रही। 3.जैसे ही सुनिधि चौहान स्टेज पर पहुंची और धूम फिल्म का गाना धूम मचा ले धूम गाया छात्रों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच लय से लय मिलाना शुरू कर दिया। 4. छात्रों की फरमाइश पर गाये गए गीतों पर छात्रों ने जोर दार तालियों से स्वागत किया। 5.इस दौरान एबीएन ग्राउंड में चारों ओर छात्र ही छात्र नजर आ रहे थे।