रुड़की । रुड़की रोडवेज परिसर में ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित जिस समय कैंटीन की चेकिंग कर रहे थे उन्हें एक व्यक्ति धूम्रपान करते दिखाई दिया उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के जुर्म में उस व्यक्ति से चालान के 200 रुपये भुगतने को कहा। पेशे से रिक्शा चालक व्यक्ति ने ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट से कहा कि साहब मेरी जेब मे इतने पैसे नही है इस पर जेएम ने बोला कि जितने पैसे जेब मे है उतने का ही चालान भुगत लो ताकि भबिष्य में ऐसा न करो। रिक्शा चालक की जेब से 40 रुपये निकले तो उतनी ही राशि का की रसीद काटकर उसके हाथ में दे दी गयी। इसके अलावा भी करीब तीन लोगों के 200 रुपये की रसीद सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने के आरोप में चालान किये गए। ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट मयूर दीक्षित ने बताया कि रोडवेज के अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए है कि परिसर के अंदर या आस-पास कोई भी धूम्रपान करता दिखे तो 200 रुपये का चालान काट दिया जाए ।
You are welcome to submit your news, blog or interest at RoorkeeWeb.com Just send your name and news at our whatsapp no. 8126505665. It will be published with your name.